[ad_1]
रामपुर। मिलक में सेना में नौकरी दिलवाने के नाम पर सात लाख रुपये ठग लिए गए। मामले की तहरीर पुलिस को दी है,जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के सिर्रा गांव निवासी नितिन कुमार ने पुलिस को तहरीर दी। उसने पुलिस को बताया कि वह एक प्राइवेट बैंक में कार्य करता था। उसके गांव निवासी ओमवीर ने उससे कहा कि वह उसकी आर्मी में नौकरी लगवा देगा। गांव का होने के कारण उसने उसकी बातों पर विश्वास कर लिया। ओमवीर पिछले वर्ष अगस्त महीने में उसे मुरादाबाद की आदर्श कालोनी निवासी महिला एकता और अंकुर कुमार से मिलवाया। तीनों ने उससे कहा कि नौकरी लगवा देंगे तुम्हें कुछ रुपए खर्च करने पड़ेंगे। वह उनकी बातों पर सहमत हो गया। उसने ओमवीर, एकता, अंकुर कुमार और निधि कलखोर के खातों में विभिन्न तिथियों में सात लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।
चारों के बैंक खातों में रुपए जमा करने के बाद उसकी नौकरी नहीं लगी। उसने उन लोगों से नौकरी दिलाने के लिए कहा तो वह उसे तारीख पर तारीख देकर टाल मटोल करते रहे। इस वर्ष फरवरी को उसने नाराजगी दिखाते हुए अपने रुपए वापस मांगे। उन लोगों ने उसे डेढ़ लाख रुपए यह कहते हुए वापस कर दिए कि वह जल्द ही उसके सारे रुपए लौटा देंगे। लेकिन उनके द्वारा तय की गई समय सीमा बीत जाने के बाद भी उसका पैसा नहीं दिया। पैसा वापस मांगने पर उसे और उसके परिवार को भी धमकियां दीं। पुलिस ने उसकी तहरीर लेकर सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
[ad_2]
Source link