[ad_1]
{“_id”:”65230b7cdce41ce54f0b27a7″,”slug”:”youth-should-connect-cleanliness-with-fitness-rampur-news-c-282-1-rmp1001-7568-2023-10-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rampur News: स्वच्छता को फिटनेस से जोड़ें युवा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
![Rampur News: स्वच्छता को फिटनेस से जोड़ें युवा Youth should connect cleanliness with fitness.](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/12/02/rampur_1638431627.jpeg?w=414&dpr=1.0)
रामपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से स्वच्छता ही सेवा जागरूकता अभियान के तहत चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का रविवार को समापन हो गया। इस दौरान जहां निबंध व चित्रकला के प्रतियोगियों को पुरुस्कृत किया गया। साथ ही इस दौरान वक्ताओं ने स्वच्छता को फिटनेस से जोड़ने का आह्वान किया। साथ ही स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छता ही सेवा जागरूकता अभियान के अंतर्गत विद्यालयों में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। रविवार को स्वच्छता अभियान का समापन समारोह राजकीय रजा इंटर कालेज में किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक एवं गीत प्रस्तुत किए।
समारोह में उपस्थित समस्त जनों को साफ-साफई रखने हेतु शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम में दोनों संवर्गाें में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले उत्कृष्ट प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के कुल 18 प्रतियोगियों को चयनित कर प्रभारी जनपद न्यायाधीश विनोद कुमार बर्नवाल, अपर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश प्रभु नारायण पांडेय व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रश्मि रानी द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एसपी राजेश द्विवेदी, एएसपी डाॅ. संसार सिंह, एसडीएम सदर जगमोहन गुप्ता, महिला डिग्री कॉलेज के प्राचार्य अतुल कुमार शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार, नायब तहसीलदार शिव प्रकाश आदि उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link