[ad_1]
बिलासपुर (रामपुर)।
डिप्टी सीएमओ डाॅ. आरके वर्मा ने प्रसव के बाद नगर के मेडिमा अस्पताल में हुई महिला की मौत के बाद अस्पताल को सील करा दिया। उन्होंने कहा कि जांच होने तक अस्पताल सील रहेगा।
नगर के मोहल्ला शीरीमिया निवासी मोहम्मद यूसुफ ने तीन अक्तूबर को कोतवाली में तहरीर दी थी। आरोप था कि दो अक्तूबर की रात उन्होंने अपनी गर्भवती पत्नी समीना बेगम को प्रसव के लिए नगर में भाखड़ा डैम के समीप मेडिमा अस्पताल में भर्ती कराया था। बेटे के जन्म के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई। वह पत्नी को लेकर रुद्रपुर पहुंच, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
महिला के परिजनों ने शव को वापस अस्पताल लाकर हंगामा शुरू कर दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मृत्यु प्रसव के बाद अधिक रक्तस्राव होने की वजह से बताई गई थी। बृहस्पतिवार शाम को डिप्टी सीएमओ व नोडल डॉक्टर आरके वर्मा ने अस्पताल को सील करवा दिया। कोतवाली प्रभारी नवाब सिंह ने कहा कि जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link