[ad_1]
रामपुर। हापुड़ कांड को लेकर बृहस्पतिवार को बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने सरकार का पुतला फूंककर विरोध जताया और कार्य से विरत रहे। इस दौरान वकीलों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते वादकारियों को परेशानी हुई।हापुड़ कांड को लेकर अधिवक्ता काफी समय से हड़ताल पर चल रहे हैं। उनकी मांग है कि हापुड़ के एसपी और डीएम का स्थानांतरण किया जाए। प्रदेश में अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। इन्हीं मांगों को लेकर बृहस्पतिवार को बार एसोसिएशन सभागार में वकीलों की बैठक हुई। इसके बाद परिसर में सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान वकीलों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और वकील पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। इस मौके पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्याम लाल, महासचिव अशोक पिप्पल, जमुना प्रसाद लोधी, संजीव यादव, उसमान खां, जाहिद अली आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर रामपुर लायर्स एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने पहले जुलूस निकाला और फिर सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान अधिवक्ताओं ने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर अध्यक्ष सैय्यद जफर अली मियां, महासचिव दिनेश चंद्र चौरसिया आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link