Our Social Networks

Rampur News: 1156 घरों में मिला डेंगू मच्छर का लार्वा, बरतें सावधानी

Rampur News: 1156 घरों में मिला डेंगू मच्छर का लार्वा, बरतें सावधानी

[ad_1]

रामपुर। जिले में घर-घर में मच्छरों के लार्वा पनप रहे हैं। जिला मलेरिया विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 1156 घरों में डेंगू मच्छरों के लार्वा पनपते मिले हैं। इसी तरह लोगों की लापरवाही जारी रही तो डेंगू के मामले आगे चलकर और बढ़ने की संभावना है।

जिले में बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बुखार के रोगियों में जांच के बाद डेंगू की पुष्टि हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों मुताबिक जिले में अब तक 148 लोग डेंगू पॉजिटिव निकल आए हैं। इससे बचाव के लिए मलेरिया विभाग की टीमें लगातार गांव में भ्रमण कर घरों से मच्छरों का लार्वा नष्ट कर रही हैं। टीम को अभी तक शहर व देहात में 1156 घरों में 1392 स्थानों पर डेंगू मच्छरों के लार्वा पनपते मिले हैं।

ये लार्वा घरों में फ्रिज की बैक ट्रे, कूलर के पानी और पुराने टायर अथवा कबाड़ के सामानों में भरे पानी में पनपता मिला है। घरों में रखें गुलदस्ते और गमले में भी मच्छरों के लार्वा मिले हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. केके चहल ने बताया घरों से लार्वा नष्ट कराया जा रहा है। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। अगर संबंधित घरों में दोबारा लार्वा मिलता है तो नोटिस जारी किया जाएगा।

हर रोज बदलते रहे कूलर-फ्रिज का पानी

जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर केके चहल के अनुसार लोगों को हर दिन कूलर का पानी बदलना चाहिए। साथ ही फ्रिज की बैक ट्रे भी हर रोज साफ करनी चाहिए। इससे मच्छर पैदा नहीं होंगे।

डेंगू से बचाव के लिए लोगों का जागरूक होना बेहद जरूरी है। लोग अपने आसपास कहीं पानी न जमा होने दें। पूरी आस्तीन के कपड़े पहने और रात को सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। बुखार होने पर तुरंत नजदीक के सरकारी अस्पताल में जांच कराएं।

– डॉ. एसपी सिंह, सीएमओ

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *