[ad_1]
रामपुर। अंतरजनपदीय तबादले के तहत दूसरे जिलों से स्थानांतरित होकर जिले में आए 181 शिक्षकों को दो माह के इंतजार के बाद स्कूल आवंटन होने जा रहा है। जिले में ऑनलाइन स्कूल आवंटन की प्रक्रिया 15 सितंबर को पूरी कर होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि स्कूल आवंटन से उन स्कूलों में काफी सहूलियत होगी। जिनमें पिछले कुछ महीनों से एक ही शिक्षक अथवा शिक्षामित्र बच्चों को पढ़ा रहे थे।
अंतरजनपदीय तबादले के तहत जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में जिले से 210 शिक्षकों का गैर जिलों में तबादला हो गया था, जबकि गैर जिलों से रामपुर के लिए 225 शिक्षकों का तबादला हुआ था। इनमें से 181 शिक्षकाें ने ही यहां पर आकर ज्वाइनिंग की। शेष 44 शिक्षकों ने निजी कारणों से तबादला प्रक्रिया से किनारा कर लिया। ऐसे में स्कूल आवंटन न होने तक स्थानांतरित होकर आए शिक्षक बीएसए दफ्तर में हाजिरी लगाकर काम चलाते रहे। दो माह बाद विभाग ने इनके स्कूल आवंटन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। जिस क्रम में 15 सितंबर को जिले में शिक्षकों को स्कूलों का ऑनलाइन आवंटन होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि स्कूल आवंटन से संबंधित सूची स्कूलोें में प्रोजेक्टर पर प्रदर्शित होगी। सबसे पहले दिव्यांग महिला फिर दिव्यांग पुरुष, फिर महिला शिक्षक इसके बाद पुरुष शिक्षक को विकल्प के आधार पर स्कूल आवंटित होंगे।
शिक्षकों से लिया जाएगा ऑनलाइन विकल्प
एनआईसी के साॅफ्टवेयर पर स्कूल आवंटन की प्रक्रिया आॅनलाइन होगी। शिक्षकों से आॅनलाइन स्कूलों का विकल्प लिया जाएगा। प्रक्रिया में सबसे पहले शिक्षकविहीन स्कूल में दो शिक्षक तैनात किए जाएंगे। इसके बाद एकल स्कूलों में एक और उसके बाद दो शिक्षक वाले स्कूलों में अंत में अन्य स्कूलों में शिक्षकों को तैनाती दी जाएगी।
[ad_2]
Source link