[ad_1]
रामपुर। बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र में कारगिल शहीद बलजीत सिंह के गांव नवाबगंज में बुधवार को एसडीएम की छापामार कार्रवाई के बाद बृहस्पतिवार को पशु चिकित्सालय में 20 दिन बाद पशु चिकित्सक पहुंचे। जहां किसानों ने अपने पशुओं का उपचार कराया।किसानों की शिकायत पर बुधवार को एसडीएम हिमांशु उपाध्याय ने पशु चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सालय बंद मिला था। ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया था कि पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन कुमार वर्मा 25 अगस्त से अस्पताल नहीं आ रहे हैं, जिसके कारण वह लोग अपने पशुओं का उपचार कराने के लिए परेशान हैं। एसडीएम ने मामले की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को भेजी थी। डीएम के आदेश पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने कौशलगंज पशु चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीरपाल सिंह यादव को नवाबगंज पशु चिकित्सालय भेजा। बृहस्पतिवार को डॉ. वीरपाल सिंह ने अस्पताल पहुंचकर पशुओं का उपचार किया।
[ad_2]
Source link