[ad_1]
रामपुर। आरबीआई ने दो हजार के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा 20 मई 2023 को कर दी थी। इसके बाद रामपुर की 240 बैंकों में 2000 का नोट बदलने और जमा करने का सिलसिला शुरू हो गया था। शनिवार 30 सितंबर को बैंक में नोट जमा करने की अंतिम तिथि थी। इसके चलते सुबह से ही बैंकों में भीड़ दिखी। जिले की 240 बैंक शाखाओं में करीब 42 करोड़ 40 लाख के 2000 के नोट जमा किए गए। हालांकि, शाम को आरबीआई की ओर से नोट जमा करने की तारीख सात अक्तूबर तक बढ़ा दी गई। लीड बैंक मैनेजर मदनमोहन प्रसाद ने बताया कि जिले में 240 बैंक शाखा हैं, जिनमें लोगों ने 2000 के नोट वापस किए हैं। शनिवार को 42 करोड़ रुपये से अधिक के नोट जमा हुए।
पेट्रोल पंपों पर नहीं लिए गए नोट
रामपुर शहर में कई वाहन स्वामी पेट्रोल पंप पर 2000 रुपये लेकर पेट्रोल डलवाने पहुंचे, लेकिन पंप संचालकों का कहना था कि आखिरी दिन है और इसके बाद बैंक में उनको जमा कराना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में पेट्रोल पंप संचालकों ने 2000 के नोट नहीं लिए। हालांकि, शाम को बैंक में नोट जमा करने की तारीख बढ़ा दी गई।
चार माह के समय में हो गया था जमा
बैँकों में कर्मियों का कहना था कि चार माह के भीतर जिनको भी रुपया जमा करना था। वह रुपये जमा करा चुके हैं। अब कुछ लोग ही रुपये जमा करा रहे हैं। अब कुछ लोग ही जमा कराने के लिए आ रहे हैं।
वर्जन :
-मदनमोहन प्रसाद, लीड बैंक अधिकारी, रामपुर
[ad_2]
Source link