[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Mon, 23 Oct 2023 01:48 AM IST
रामपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 23 नवंबर को सामूहिक विवाह होगा। इसके लिए अभी तक दो हजार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। अभी आवेदन ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह की तिथि 23 नवम्बर 2023 निर्धारित की गयी है। बताया कि जनपद रामपुर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम वर्तमान वित्तीय वर्ष में ऑनलाइन आवेदन के आधार पर ही किया जाएगा, इसलिए पात्र परिवार ज्यादा से ज्यादा आवेदन कर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ उठाएं। जनपद में सामूहिक विवाह के लिए विभाग को अब तक करीब 2000 आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके हैं जिनमें से 1400 आवेदन सत्यापन के लिए संलग्न अभिलेख आवेदकों से संबंधित विकासखंड कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय अथवा नगर पंचायत कार्यालय को प्रेषित किए जा चुके हैं और शेष आवेदनों से जुड़े अभिलेखों का समाज कल्याण कार्यालय में परीक्षण किया जा रहा है। सत्यापन के उपरांत नियमानुसार पात्रता के अनुरूप चिन्हित लाभार्थियों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पूरे विधि विधान के साथ वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा।
[ad_2]
Source link