Our Social Networks

Rampur News: 24 घंटे के आश्वासन के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है हत्यारोपी

Rampur News: 24 घंटे के आश्वासन के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है हत्यारोपी

[ad_1]

मिलक (रामपुर)।

मां की हत्या के बाद बेटे को जहर देकर मारने के मामले में आरोपी चौबीस घंटे बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। परिवार के लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर आक्रोश जताया है। साफ किया है कि यदि जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है, तब वह थाने के सामने धरना देंगे। इस बीच गांव में पुलिस बल अभी भी तैनात है।

क्षेत्र के बिक्रमपुर तरब्बा में वृद्धा नत्थो देवी की बुधवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके मझले पुत्र नेमचंद ने अपने चाचा नारायण दास, प्रधान रघुनंदन प्रसाद शर्मा और नगर के मोहल्ला असदुल्लापुर निवासी गुरमीत सिंह के खिलाफ हत्या और एससी एसटी एक्ट धारा में मुकदमा पंजीकृत कराया था। गुरुवार को नेमचंद की जहर खिलाकर हत्या कर दी गई। उसके बड़े भाई झम्मनलाल ने अपने चाचा नारायण दास, चचेरे भाई महेंद्र पाल, प्रधान रघुनंदन प्रसाद शर्मा और प्रधान पुत्र पवन एवं मिलक असदुल्लापुर निवासी गुरमीत सिंह पर नेमचंद को जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने उसकी तहरीर लेकर सभी आरोपितों के खिलाफ धारा 120बी, 328, 305 और एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। शुक्रवार की दोपहर चार बजे पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को पिकअप में रखकर परिजन नगर स्थित पटवाई रेलवे क्रासिंग पहुंचे थे। उधर गांव से रिश्तेदार और ग्रामीण दो ट्रैक्टर ट्रालियों में बैठकर वहां आ पहुंचे। मां और बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए मार्ग पर हंगामा किया था। पुलिस ने हत्यारों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने के आश्वासन देकर भीड़ को शांत किया था। देर शाम मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। शनिवार को 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर सकी।

गिरफ्तारी के लिए टीमों का किया गठन

सीओ के एन आनंद ने बताया कि पुलिस की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। बताया कि आरोपियों द्वारा गांव छोड़ दिया गया है । सीडीआर एवं अन्य स्रोतों द्वारा आरोपियों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस केस से जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया हुआ है।

भाई बोला: गिरफ्तारी न होने पर थाने के गेट पर देंगे धरना

मृतक के भाई झम्मनलाल का कहना है कि पुलिस ने 24 घंटे का आश्वासन दिया था परंतु पुलिस अभी तक किसी भी आरोपियों गिरफ्तार नहीं कर पाई है उन्होंने पुलिस पर सवारी निशान लगाते हुए कहा कि मेरे भाई को शीघ्र न्याय मिलना चाहिए और मेरी मां के कातिलों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि मेरे भाई की हत्या में उन्हीं लोगों का हाथ है जिन लोगों ने मेरी मां की हत्या की है। हत्यारों ने मेरे भाई को तहसील से ले जाकर उसे जहर दे दिया जिससे उसकी मौत हो गई। झमन लाल ने कहा कि यदि शीघ्र ही मेरी मां और मेरे भाई की हत्यारे गिरफ्तार नहीं होते हैं तो हम ग्रामवासी व परिजन पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *