[ad_1]
रामपुर। मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल ने बृहस्पतिवार को पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में समीक्षा दौरान सामने आया कि जिले की 27 ग्राम पंचायतों में तैनात पंचायत सहायक द्वारा अपनी आईडी नहीं बनाई गई है। इससे उनके द्वारा गांव के लोगों को कोई भी सेवा नहीं दी जा रही है। इनकी सेवा समाप्ति के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
ओडीएफ प्लस के अंतर्गत चयनित 505 गांवों में कराए गए कार्यों की समीक्षा में शाहबाद और सैदनगर ब्लॉक की प्रगति खराब मिलने पर संबंधित खंड विकास अधिकारी एवं सहायक अधिकारी पंचायत को निर्देश दिए हैं कि कार्य में रुचि न लेने वाले ग्राम पंचायत सचिवों एवं ग्राम प्रधानों के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित करें। ग्राम पंचायतों में पुस्तकालय, कूड़ा कलेक्शन सेंटर को नियमित रूप से संचालित करने और घर-घर कूड़ा कलेक्शन करने के निर्देश दिए।
चमरौआ की ग्राम पंचायत जिठनिया शर्की में अंत्येष्टि स्थल के निर्माण कार्य की गति धीमी पाए जाने पर 15 दिन के भीतर कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों को मानदेय नहीं दिया जा रहा है उन ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिवों का वेतन रोका जाए। संचारी रोग नियंत्रण अभियान में साफ सफाई, दवा का छिड़काव, फाॅगिंग आदि के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन को जरूरी निर्देश दिए। बैठक में सभी ब्लॉकों के खंड विकास अधिकारी, समस्त सहायक अधिकारी पंचायत, कंसल्टिंग इंजीनियर एवं जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link