[ad_1]
रामपुर। मौसम में आए अचानक से बदलाव की वजह से सुबह और शाम में सर्दी का अहसास होने लगा है। ऐसे में बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले 34 हजार बच्चे बिना जूते-मोजे और स्वेटर के स्कूल में पढ़ने के लिए पहुंच रहे हैं। इनको यूनिफार्म की धनराशि का इंतजार है।
जिले के 1596 बेसिक स्कूलों में इस सत्र में 1,66,411 बच्चों का नामांकन है। इनमें से पहले चरण में 1,31,709 बच्चों को डीबीटी के जरिए ड्रेस, जूते-मोजे और स्टेशनरी आदि सामान खरीदने के लिए 1200-1200 रुपये की धनराशि मिल चुकी है, जबकि 34,702 बच्चे अब तक इस धनराशि के इंतजार में हैं। ऐसे में धनराशि न मिलने से बच्चों को बिना स्कूल यूनिफॉर्म के ही स्कूल आना पड़ रहा है। बच्चों को स्वेटर और जूते-मोजा भी मुहैया नहीं हो पा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों की मानें तो इनमें से 10 हजार बच्चे ऐसे हैं, जिनके स्वयं के आधार कार्ड अथवा माता-पिता के आधार कार्ड नहीं बने हैं। इनके आधार कार्ड बनाने का काम चल रहा है। बाकी बचे बच्चों का डाटा सत्यापित कर लिया गया है। जल्द ही इनको लाभ मिल जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि छूटे बच्चों को जल्द ही यूनिफार्म की धनराशि मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए पोर्टल पर डाटा चढ़ रहा है।
[ad_2]
Source link