[ad_1]
रामपुर।
जिले के बेसिक स्कूलों में शुक्रवार को कक्षा एक से तीन तक के बच्चों की निपुण मूल्यांकन परीक्षा कराई गई। जिसमें गणित व भाषा से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे। परीक्षा में नेटवर्क की दिक्कत से ओएमआर शीट को स्कैन करने में शिक्षकों को परेशान होना पड़ा। इस परीक्षा में 54074 बच्चे शामिल हुए, जबकि 8294 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी।
परीक्षा सुबह नौ से 10.30 के बीच कराई गई। जिसमें कक्षा से एक, दो व तीन के बच्चों ने ओएमआर शीट पर गणित व भाषा से संबंधित प्रश्नों के जवाब दिए। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त किए गए अधिकारियों ने निगरानी की। परीक्षा होने के बाद शिक्षकाें को ओएमआर शीट को सरल एप पर स्कैन करना था, लेकिन तकनीकी खामी की वजह से शिक्षक परेशान हुए। ओएमआर शीट को स्कैन करने में समय लगा।
भोट के कंपोजिट विद्यालय सनैया जट में ओएमआर शीट को स्कैन करने में शिक्षकों के पसीने छूट गए। कभी डेटा गलत बताता रहा तो कभी डेटा साइन नहीं हुआ। इस प्रकार जिले भर के अन्य स्कूलों में भी यह समस्या सामने आई और शिक्षक परेशान हुए। जिले में इस परीक्षा के लिए 62368 बच्चे नामांकित थे, जिनमें से 54074 ने परीक्षा दी। 8294 बच्चों ने परीक्षा को छोड़ दिया। शनिवार को कक्षा चार से आठ तक के बच्चों की गणित, विज्ञान व भाषा से संबंधित निपुण मूल्यांकन परीक्षा कराई जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई है। समय-समय पर अधिकारियों ने निरीक्षण कर परीक्षा का जायजा लिया।
ब्लॉकवार बच्चों की उपस्थित
ब्लॉक पंजीकृत बच्चे उपस्थित बच्चे
नगर क्षेत्र 2688 2406
मिलक 11030 9545
बिलासपुर 7970 6770
स्वार 13466 11707
चमरौआ 7191 6654
सैदनगर 7217 6230
शाहबाद 12806 10762
[ad_2]
Source link