[ad_1]
{“_id”:”652ef4894554dc2062069d34″,”slug”:”unknown-vehicle-hits-bike-rider-death-rampur-news-c-282-1-rmp1001-8271-2023-10-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rampur News: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
![Rampur News: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत Unknown vehicle hits bike rider, death](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/12/02/rampur_1638431627.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सैदनगर (रामपुर)। अजीम नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार लालपुर गांव निवासी इकराम (21) की मौत हो गई, जबकि हादसे में बाइक पर पीछे बैठा युवक घायल हो गया।
हादसा अजीमनगर थाना क्षेत्र स्थित लालपुर पुल के पास का है। लालपुर निवासी इकराम बाइक से खौद साप्ताहिक बाजार जा रहा था। बाइक पर पड़ोसी अयान (22) पीछे बैठा हुआ था। दोनों जैसे ही पुल से थोड़ी आगे बढ़ा तो सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और इकराम को मुरादाबाद अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर अयान को गांव के ही निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है।
[ad_2]
Source link