[ad_1]
रामपुर। दो जन्म प्रमाणपत्र मामले में सात साल की सजा होने के बाद अब सपा नेता आजम की सियासी विरासत पर ग्रहण लग गया है। क्योंकि आजम खां, अब्दुल्ला आजम के साथ-साथ अब तजीन फात्मा को सजा हो चुकी है। उनके परिवार में अब बड़ा बेटा अदीब आजम और बहू सिदरा अदीब हैं।
सपा नेता आजम खां के करीब 45 साल पुराने सियासी कॅरिअर पर ग्रहण लग चुका है। उनके साथ-साथ अब्दुल्ला आजम और डॉ. तजीन फात्मा को भी सजा हो चुकी है। ऐसे में से तीनों में कोई चुनाव नहीं लड़ पाएगा। ऐसे में सवाल उठता है कि आजम की सियासी विरासत को कौन संभालेगा। उनके बड़े पुत्र अदीब आजम अभी सियासत में पूरी तरह से सक्रिय नहीं है। बहू सिदरा अदीब को भी आजम खां ने सियासत में उतरने की इजाजत नहीं दी ।
[ad_2]
Source link