[ad_1]
रामपुर। जिले में खनन माफिया पर शिकंजा कसा जा रहा है। डीएम द्वारा टीमें गठित किए जाने के बाद से जिले में लगातार छापेमार कार्रवाई की जा रही है। एक अक्तूबर से अब तक की गई कार्रवाई में 67 वाहन जब्त किए जा चुके हैं। प्रशासन ने 46 वाहनों पर 2.31 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। मंडलायुक्त की नाराजगी के बाद अब प्रशासन अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कस रहा है। प्रशासन ने तहसीलवार टीमों का गठन करते हुए छापेमार कार्रवाई शुरू की है, जो पूरे महीने चलेगी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के निर्देश पर 31 अक्तूबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें जिले के निर्धारित चेक पॉइंट्स पर रात आठ से सुबह आठ तक मजिस्ट्रेट व पुलिस की संयुक्त टीमों की तैनाती की गई है। सभी टीमें लगातार सक्रिय हैं और अवैध परिवहन व ओवरलोडिंग वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूला जा रहा है। साथ ही कुछ वाहनों को सीज भी किया जा रहा है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर एक अक्तूबर से शुरू हुए अभियान में अब तक जिले में 67 वाहनों को पुलिस ने पकड़ा है। जिनमें से 46 वाहनों पर 2.31 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है और शेष 21 वाहनों के संबंध में विधिक कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, खान अधिकारी और एआरटीओ को निर्देश दिए गए हैं कि वह अनिवार्य रूप से निर्धारित चेक पॉइंट्स पर उपस्थित रहकर अवैध तरीके से संचालित वाहनों पर प्रभावी कार्रवाई करेंगे। यह कार्रवाई 31 अक्तूबर तक निर्धारित रोस्टर के अनुरूप जारी रहेगी। रविवार रात में भी प्रशासन की ओर से गठित टीमों द्वारा अभियान भी चलाया गया।
[ad_2]
Source link