[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Fri, 22 Sep 2023 11:32 PM IST
रामपुर। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बृहस्पतिवार को रामपुर आगमन का कार्यक्रम अचानक फिर स्थगित हो गया। कार्यक्रम स्थगित होने से पहले उनकी सुरक्षाकेलिए ज्वाला नगर का पूरा मार्केट पुलिस ने बंद करा दिया। कार्यक्रम स्थगित होने के बाद मार्केट को खोला जा सका।
उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य को बृहस्पतिवार को रामपुर आना था। उनको रामपुर में भाजपा के जिला कार्यालय में भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करनी थी साथ ही विकास भवन में अफसरों केसाथ भी बैठक करनी थी। साथ ही विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भीकरना था। उनके आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन से लेकर भाजपाइयों ने जोरदार तरीके से तैयारी की थी। कई दिन से तैयारियां कीजारही थीं। पुलिस ने बृहस्पतिवार की सुबह से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए थे। भाजपा कार्यालय जाने वाले ज्वाला नगर और आगापुर रोड पर फोर्स की तैनाती कर दी गई थी। साथ ही पुलिस ने इस दौरान मार्केट भी नहीं खुलने दिया। सुबह से ही मार्केट में सन्नाटाछाया हुआ था। यहां पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई थी। भाजपा कार्यालय में भी पदाधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था,लेकिन सुबह करीब नौ बजे उपमुख्यमंत्री के रामपुर आगमन के कार्यक्रम को स्थगित होने की सूचना प्रशासन को मिली,जिसकेबाद यहां लगाई गई फोर्स को हटा लिया गया,जिसके बाद दुकानदारों ने दुकानें खोलीं। कार्यक्रम स्थगित होने के पीछे लखनऊ का मौसम खराब होना बताया गया है। जिला महामंत्री अशोक विश्नओी के अनुसार लखनऊ में मौसम खराब होने की वजह से यह कार्यक्रम अचानक स्थगित हुआ है। जल्द ही नई तारीख की घोषणा होगी।
[ad_2]
Source link