[ad_1]
रामपुर। रजा लाइब्रेरी के 250वें स्थापना दिवस पर सात अक्तूबर से कार्यक्रम होंगे। पहले दिन प्रख्यात कवि कुमार विश्वास अपने गीतों व रचनाओं से महफिल जमाएंगे। समारोह को लेकर तैयारियां आखिरी दौर में पहुंच गई हैं। कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार की शाम को रामपुर पहुंचकर शहर विधायक आकाश सक्सेना के साथ मिलकर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही आवश्यक निर्देश दिए।रजा लाइब्रेरी का स्थापना दिवस समारोह सात अक्तूबर से शुरू होने वाला है। इस कार्यक्रम को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं। सात अक्तूबर को उद्धाटन समारोह की शुरुआत लेजर शो के जरिये होगी। इसके बाद प्रख्यात कवि डाॅ. कुमार विश्वास भी महफिल सजाएंगे।
बृहस्पतिवा को मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, शहर विधायक आकाश सक्सेना, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ और मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल ने रजा लाइब्रेरी परिसर एवं कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंडलायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न प्रकार के जरूरी प्रबंधन एवं वॉल पेंटिंग कार्य को गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से कलाकार एवं वक्ताओं के आगमन के उपरांत उनके ठहरने और अन्य जरूरी सुविधाओं के प्रबंध के साथ-साथ दर्शकों के लिए निर्धारित रूट व सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने बताया कि तिथिवार वक्ता एवं कलाकारों के आगमन के दौरान उनकी सुविधा के दृष्टिकोण से अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। साथ ही कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हेम सिंह, एसडीएम सदर जगमोहन गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ये होंगे कार्यक्रम
सात अक्तूबर
लाइट एंड साउंड शो
बतकही (कुमार विश्वास के विचार) – रात आठ बजे से
आठ अक्तूबर
रवि पवार सिफंनी बैंड का कार्यक्रम – शाम पांच बजे से
मुशायरा- शाम सात बजे से
नौ अक्तूबर
दास्तान गोई-दास्तान-ए-साहिर
चाहर बैत-रात आठ बजे से
नोट- सभी कार्यक्रम किला स्थित होली मैदान में आयोजित किए जाएंगे।
[ad_2]
Source link