[ad_1]
{“_id”:”64ff7508762559c2e40210f4″,”slug”:”35-thousand-stolen-from-dumper-standing-on-crusher-rampur-news-c-282-1-rmp1001-5404-2023-09-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rampur News: क्रेशर पर खड़े डंपर से 35 हजार की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रामपुर। चौकी मासवासी क्षेत्र स्थित स्टोन क्रेशर परिसर में खड़े डंपर के केबिन में रखी 35 हजार की नकदी और हिसाब-किताब का रजिस्टर चोरी कर लिया गया। घटना यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसकी फुटेज खंगालने पर एक युवक की शिनाख्त कर ली गई, जबकि दूसरे की शिनाख्त नहीं हो सकी है। चालक जसविंदर सिंह ने चौकी पुलिस को तहरीर दी है।
थाना टांडा के भाटीखेड़ा गांव निवासी जसविंदर सिंह पुत्र करतार सिंह सोमवार को दोपहर अपने डंपर से रेता लेने के लिए मसवासी चौकी क्षेत्र स्थित सुपर इंडिया स्टोन क्रेशर पर आया था। चालक ने डंपर साइड में खड़ा कर दिया और धर्म कांटे पर माल की जानकारी लेने चला गया। इसी दौरान उसके डंपर से 35 हजार की नकदी व हिसाब का रजिस्टर चोरी हो गया। उसने घटना के बारे में क्रशर के स्टाफ को बताया तब उन्होंने स्टोन क्रेशर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बाइक सवार दो युवक डंपर के पास दिखे और केबिन खोलते पाए गए। इसमें एक युवक की पहचान हो गई है जबकि दूसरे युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पीड़ित वाहन चालक ने मसवासी चौकी पुलिस को एक नामजद सहित दो के खिलाफ लिखित तहरीर दे कार्रवाई की मांग की है। चौकी प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया की मामले की तहरीर मिली है। जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link