[ad_1]
{“_id”:”65207021a4d734688a0c5057″,”slug”:”bank-officers-sued-for-missing-check-worth-rs-4-lakh-rampur-news-c-282-1-rmp1001-7464-2023-10-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rampur News: चार लाख का चेक गायब होने में बैंक अफसरों पर मुकदमा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रामपुर। पंजाब नेशनल बैंक में जमा किए गए चेक का भुगतान न होने पर अब पीएनबी के साथ ही एसबीआई के अफसरों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने खाताधारक की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
शाहबाद गेट के जुबैद खान ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। कहा कि उसे प्लाट के वज में जुठिया के सलीम ने चार लाख रुपये का चेक दिया था। भुगतान के लिए चेक शाहबाद गेट स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जमा किया। जबकि, एसबीआई में उसका खाता है। दो दिन बाद वह बैंक पहुंचा तो उसमें पैसे नहीं आए। आरोप है कि दोनों बैंक अधिकारियों से कुछ लोगों ने मिलकर फर्जी चेक तैयार किया। बाद में चार लाख रुपये का भुगतान निकाल लिया। आरोप है कि बैंक अधिकारी टाल मटोल करते रहे।
फोन से भी संपर्क किया पर कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया। एसपी के आदेश पर सिविल लाइंस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पीएनबी की शाहबाद गेट स्थित शाखा व एसबीआई के अफसरों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link