[ad_1]
रामपुर। ढकिया और मधुकर गांव के आरोपियों ने हिमाचल प्रदेश के मनाली में सील होटल से लाखों रुपये का सामान चुराया था। बुुधवार को ढकिया पुलिस ने चोरों को सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया था। बृहस्पतिवार को पहुंची हिमाचल पुलिस चोरों को गिरफ्तार कर बरामद सामान के साथ उन्हें अपने साथ ले गई। ढकिया निवासी मनोज हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली के एक होटल में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था। उस दौरान होटल सील हो गया था। जिसके बाद मनोज ने ढकिया पहुंचकर ओमकार, मिलन और मधुकर निवासी गाड़ी चालक दीपक के साथ चोरी की योजना बना ली। चारों आरोपियों ने हिमाचल जाकर सील होटल के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला कि चोरी में ढकिया के लोग शामिल हैं। ढकिया चौकी इंचार्ज सतेंद्र मलिक ने बुधवार को हिमाचल पुलिस की निशानदेही पर छापा मारा था। मौके से चोरी किया हुआ माल और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए थे। बृहस्पतिवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली थाने के एएसआई गिरधारी लाल पुलिस टीम के साथ पहुंचे।
ढकिया चौकी इंचार्ज ने बताया कि मौके से 25 पंखे, 15 एलईडी, एलईडी लाइट, कॉफी मशीन, साउंड सिस्टम, पीतल का कुछ समान, सात कंबल आदि बरामद हुआ। हिमाचल पुलिस चारों आरोपियों और सामान व घटना में इस्तेमाल की गई पिकअप को अपने साथ ले गई।
[ad_2]
Source link