Our Social Networks

Rampur News: जिला अस्पताल को जल्द मिलेगा दिल का डॉक्टर

Rampur News: जिला अस्पताल को जल्द मिलेगा दिल का डॉक्टर

[ad_1]

रामपुर। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के महानिदेशक प्रशिक्षण एसके श्रीवास्तव ने सोमवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले भर में सरकारी अस्पतालों में जिन पदों पर डॉक्टरों की कमी है, इसको शीघ्र पूरा कराया जाएगा। जिला अस्पताल को जल्द ही हृदय रोग विशेषज्ञ और कैंसर के डॉक्टर मिलेंगे।

सोमवार को जिला अस्पताल के निरीक्षण दौरान महानिदेशक डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों से मिले और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। मरीजों से पूछा कि उनको दवा और उपचार ठीक ढंग से समय पर मिल रहा है या नहीं। वार्ड में मच्छरों की रोकथाम के लिए मच्छरदानी और दवा के छिड़काव के बारे में मरीजों से फीडबैक लिया। इस पर मरीजों ने संतुष्टि जताई। । उन्होंने मरीजों से अच्छा बर्ताव करने के निर्देश दिए।

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एचके मित्रा ने महानिदेशक के सामने डॉक्टरों की कमी की समस्या रखी। कहा कि अस्पताल में विभिन्न रोगों के 12 डॉक्टर और आठ फार्मासिस्ट की कमी है। इसकी पूर्ति होने के बाद अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं काफी बेहतर हो सकती हैं। इस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि एक-दो महीने में अस्पताल में हृदय और कैंसर रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर भी होंगे। मरीजों को इलाज में सहूलियत रहेगी।

दवा लिखते समय लेखनी स्पष्ट रखें डॉक्टर : महानिदेशक

महानिदेशक प्रशिक्षण एसके श्रीवास्तव ने ओपीडी में पहुंचकर डॉक्टरों से किस बीमारी के कितने मरीज आ रहे हैं, इसके बारे में पता किया। डॉक्टर को सख्त रूप से निर्देश दिए कि मरीज को दवा लिखते समय लेखन शैली का ध्यान रखें। ऐसी भाषा शैली लिखें जो मरीज को पढ़ने में आसानी हो और दवा वितरण कक्ष में दवा देते समय कर्मचारी को कोई असुविधा न हो। कई बार देखने में आता है कि जो मरीज को दवा लिखी होती है उसको मरीज ही नहीं, दवा देने वाले फार्मासिस्ट भी नहीं समझ पाते हैं। इससे गलत दवा देने की भी संभावना रहती है।

इंसेट

-मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत की

महानिदेशक ने महिला अस्पताल में पहुंचकर मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत की। उन्होंने नवजात को पोलियो ड्रॉप पिलाया। अभियान में बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। उनका नियमित टीकाकरण होगा। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

:::::::::::::::

सैजनी नानकार के हेल्थ वेलनेस सेंटर का किया निरीक्षण

महानिदेशक ने सैंजनी नानकार के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने सीएचओ से अपना ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर का टेस्ट कराया। ई-संजीवनी के जरिये मरीजों को दी जाने वालीं ऑनलाइन सेवाओं की पड़ताल की। कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर गांव की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत कर रहे हैं।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *