Our Social Networks

Rampur News: जिले में तीन साल से जमे 33 इंस्पेक्टर और दरोगा हटे

Rampur News: जिले में तीन साल से जमे 33 इंस्पेक्टर और दरोगा हटे

[ad_1]

रामपुर। जिले में तीन साल से ज्यादा समय से तैनात इंस्पेक्टर और दरोगाओं का तबादला दूसरे जिलों में कर दिया गया है। पहले चरण में 33 इंस्पेक्टर व दरोगाओं को जिले से बाहर स्थानांतरित किया गया है। अभी कई और अधिकारियों के बाहर होने की संभावना जताई जा रही है। बाहर भेजे गए इंस्पेक्टरों में शहर और सिविल लाइंस थाने के कोतवाल समेत 13 थानों के प्रभारी भी हैं।लोकसभा चुनाव को देखते हुए शासन ने तीन साल से ज्यादा समय से एक ही जिले में जमे पुलिसकर्मियों के तबादले के आदेश दिए हैं। शासन ने खासतौर से इंसपेक्टर और दरोगाओं का दूसरे जिलों में तबादला करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने फिलहाल 33 निरीक्षकों व दरोगाओं को चिह्नित कर तबादला किया है। ये तबादले मंडल के मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा व संभल जिले में किए गए हैं।

जिनके तबादले हुए हैं उनमें सिविल लाइंस कोतवाल पंकज पंत को अमरोहा जबकि जबकि शहर कोतवाल गजेंद्र त्यागी को बिजनौर भेजा गया है। इसके अलावा अनु, कृष्ण कुमार, शरद पवार, राकेश कुमार सिंह, राजेश कुमार, संजय कुमार सिंह, रामलखन सिंह, गौरव सिंह यादव, जयवीर सिंह, सतेंद्र कुमार सिंह, प्रीति यादव, अमरेश चंद्र, शिव प्रभात सिंह को मुरादाबाद भेजा गया है।

करनपाल सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह, रीता कुमारी को अमरोहा भेजा गया है। इसके साथ ही किशन अवतार, भानु सिंह, कोमल सिंह, धमेंद्र सिंह, नरेश कुमार, विजयाल सिंह, पुष्कर सिंह को बिजनौर। साथ ही अमरीश कुमार, नबाव सिंह, अमरपाल सिंह, संजीव कुमार, सुरेंद्र सिंह, हारुन खान, रजनी द्धिवेदी और शरद मलिक का संभल तबादला हुआ हैं। एसपी राजेश द्विवेदी का कहना है कि जल्द ही नए निरीक्षक मिल जाएंगे। जल्द ही रिक्त पदों पर पोस्टिंग की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *