[ad_1]
रामपुर। सोमवार को टांडा नगर पालिका बोर्ड की दूसरी बैठक हुई, जिसमें पालिका के नए कार्यालय के निर्माण के साथ शॉपिंग मॉल बनाए जाने को मंजूरी मिल गई। इसके साथ ही हर वार्ड में प्याऊ लगवाए जाने का प्रस्ताव भी सर्व सम्मति से पास हो गया। हालांकि, इस दौरान सभासदों में नोकझोंक हुई, जिसे अधिशासी अधिकारी ने शांत कराया। पालिकाध्यक्ष साहिबा सरफराज और अधिशासी अधिकारी पुनीत कुमार की अध्यक्षता में शुरू हुई पालिका बोर्ड की बैठक में अधिशासी अधिकारी ने 15वें वित्त आयोग से मिलने वाली राशि को विकास कार्यों में खर्च करने का प्रस्ताव पेश किया गया, जो सर्वसम्मति से पास हो गया।
अधिशासी अधिकारी ने दूसरा प्रस्ताव रखा कि नगर पालिका कार्यालय के स्थान पर नया कार्यालय और शॉपिंग मॉल का का निर्माण कराया जाएगा। इस पर सभासद ने कहा कि नपा को खुद ही कार्यालय और शॉपिंग मॉल बनवाना चाहिए। अगर पीपीपी मॉडल से निर्माण हो तो उसकी शर्तें बताई जाएं। इस पर ईओ ने कहा कि अगर बजट हुआ तो पालिका खुद निर्माण कराएगी, अन्यथा पीपीपी मॉडल से निर्माण होगा। इस पर सभासदों ने सहमति जताई।
इसके बाद मोहल्ला पड़ाव में मौजूद मैदान में शॉपिंग मॉल का प्रस्ताव रखा गया, लेकिन उसी अगली बैठक तक स्थगित कर दिया गया। पालिकाध्यक्ष साहिबा सरफराज ने कहा नगर के सभी 25 वार्डों में स्वच्छ पीने के पानी के लिए प्याऊ लगवाने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी ने सहमति जताई। वहीं नगर में आनी ई-बसों के स्टॉप के लिए भूमि का चयन करने का भी प्रस्ताव रखा गया। विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे और हाईमास्ट लाइटें लगाने पर भी सहमति बनी।
बैठक में एक सभासद द्वारा आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने पर कई सभासद भड़क गए। इस दौरान सभासदों में नोकझोंक होने लगी। इस पर अधिशासी अधिकारी समेत अन्य पालिकाकर्मियों ने हस्तक्षेप कर उन्हें शांत कराया। बैठक में 25 में से 24 सभासद मौजूद रहे। प्रधान लिपिक धनीराम सैनी और लिपिक शुभम आदि मौजूद रहे।
कई सभासदों ने रखीं मांगें
सभासद लियाकत ने पिछले प्रस्तावों पर जानकारी मांगी तो ईओ ने बताया की हमने इंडियन ऑयल के सीएसआर फंड के लिए पत्र भेजा है, पैसे मिलते ही एंबुलेंस समेत अस्पताल के अन्य उपकरण मंगाए जाएंगे। वार्ड एक की सभासद ने उनके वार्ड में गंदगी होने की शिकायत की और मच्छरों से बचाव के लिए दवाओं का छिड़काव कराने की मांग की। वहीं वार्ड सभासद शाहीन ने वार्ड 5 में तालाब पर हुए कब्जे को मुक्त कराने की मांग की। सभासद अमीर जहां ने पालिकाध्यक्ष को छह सूत्री मांगपत्र सौंपा।
नगर में जगह-जगह रखी जाएं शिकायत पेटिका
बैठक के दौरान सभासद रईस भूरा ने कहा कि सभी सभासद अबतक प्राप्त हुई धनराशि और उसके खर्च का ब्योरा दें। साथ ही नगर में विभिन्न स्थानों पर शिकायत पेटिका रखी जाएं, जिसमें लोग अपनी शिकायत लिखकर उसमें डाल सकें। ताकि पालिका द्वारा उन शिकायतों का समाधान कराया जाए।
[ad_2]
Source link