[ad_1]
रामपुर। बिलासपुर में एक युवक ने साइबर कैफे संचालक से 23800 और एक दुकानदार से 10 गैस के चूल्हे ठग लिए। दोनों दुकानदारों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। नगर के मोहल्ला शीरीमियां निवासी पूर्व सभासद मोहम्मद इलियास के पुत्र शोएब खां ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि 22 सितंबर को एक व्यक्ति ने उसे फोन करके दस गैस के चूल्हे खरीदे और चूल्हों का भुगतान ऑनलाइन एक साइबर कैफे से कराने को कहा। आरोप है कि फोन करने वाले ने शोएब खां को नगर में पुरानी रामलीला रोड स्थित एक साइबर कैफे संचालक के पास भेज दिया।
आरोपी ने कैफे संचालक को भी फोन पर बात कर अपने झांसे में ले लिया। शोएब जब कैफे संचालक के पास पहुंचे तो उन्होंने आरोपी से बात कराई। कैफे संचालक ने चूल्हा खरीदने वाले व्यक्ति के खाते में 23800 रुपये डाल दिए। इसके बाद शुएब खां ने जब कैफे संचालक से अपने चूल्हों के रुपये मांगे तो उन्होंने कहा कि मैंने जो अभी रुपये ट्रांसफर किए हैं। वह भुगतान पहले उन्हें करें। बाद में दोनों लोगों ने आपस में बात की तो पता चला कि फोन करने वाले व्यक्ति ने दोनों लोगों को ठग लिया है। रविवार को पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link