[ad_1]
रामपुर। मिलक खानम क्षेत्र के गांव मंडयाने पूसे में एक ग्रामीण की शिकायत पर रविवार को पहुंचकर पुलिस ने निर्माणाधीन धार्मिक स्थल की चहारदीवारी का कार्य रुकवा दिया। ग्रामीणों ने पुलिस पर देवी मंदिर की निर्माणाधीन चहारदीवारी ध्वस्त करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। गुस्साए ग्रामीणों ने शहर विधायक आकाश सक्सेना से शिकायत की। एसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए सीओ स्वार को जांच के निर्देश दिए। तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
मिलक खानम थाना क्षेत्र के सईद नगर उर्फ मंडयाने पूसे गांव के ग्रामीणों का कहना है कि गांव में देवीस्थान लगभग 35-40 साल पुराना है। परिसर की ओर पड़ोसी सुक्खी और और उसके भाइयों ने लोहे का बड़ा गेट निकाल रखा है। ग्रामीणों ने धार्मिक स्थल परिसर की चहार दीवारी कराने का प्रस्ताव रखा और आपसी चंदे से शनिवार को कार्य शुरू करा दिया गया। जिस पर सुक्खी ने मिलक खानम थाने पहुंचकर पुलिस में शिकायत कर दी। शनिवार की शाम लगभग छह बजे थाना प्रभारी कुलदीप सिंह मय फोर्स गांव पहुंचे और निर्माण कार्य रुकवा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने लगभग चार फीट ऊंचे ताजा निर्माण को ध्वस्त कर दिया और ग्रामीणों को धमकाया भी। जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और रात करीब 11 बजे रामपुर पहुंचकर शहर विधायक आकाश सक्सेना से शिकायत की। शहर विधायक ने रात में ही पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने घटना का संज्ञान लेते हुए सीओ स्वार को जांच के आदेश दे दिए। रविवार की सुबह सीओ अनुज चौधरी गांव पहुंचे और प्रकरण में ग्रामीणों के बयान लेकर दोनों पक्षों में समझौता करा दिया।
आपसी सहमति से निपट गया विवाद
सीओ स्वार अनुज चौधरी का कहना है कि सईदनगर उर्फ मंडयाने पूसे गांव के धार्मिक स्थल परिसर की ओर एक ग्रामीण ने अपना गेट खोल रखा था। ग्रामीण चहारदीवारी बना रहे थे तब उसने अड़ंगा डाला। सूचना मिलने पर वह मौके पर गए थे। दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
[ad_2]
Source link