[ad_1]
बिलासपुर (रामपुर)।
बांट माप निरीक्षक ने बृहस्पतिवार को नगर व क्षेत्र के सात धर्मकांटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो धर्मकांटों पर अनियमितताएं मिलने पर चालान काटने की कार्रवाई की गई है।
बांट-माप निरीक्षक प्रेम शंकर तिवारी के अनुसार उन्होंने बृहस्पतिवार को अपनी टीम के साथ नगर के रामपुर रोड, नैनीताल रोड, माटखेड़ा रोड, केमरी रोड आदि स्थानों पर स्थापित सात धर्म कांटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टार धर्म कांटा व अल शरीफ धर्म कांटा के इलेक्ट्रॉनिक कांटे में अनियमितताएं पाईं गईं। दोनों धर्मकांटा संचालकों को चेतावनी देते हुए चालान काटने की कार्रवाई की गई है। कांटा बाट माप निरीक्षक का कहना है कि नगर व क्षेत्र में घटतौली की शिकायत को अब नजर अंदाज नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी व्यापारियों से अपने कांटों का निरीक्षण कराने की अपील की है।
[ad_2]
Source link