[ad_1]
रामपुर। किसान पराली जलाने के बजाय गोशाला में दान करें। इसके लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम खोल दिया गया है। ग्राम स्तरीय कर्मचारी आपके पास से पराली लेकर गोशाला तक पहुंचाएंगे। पराली दान करने के लिए किसान कंट्रोल रूम में फोन कर जानकारी दे सकते हैं।पराली जलाने से वायु प्रदूषण के साथ ही अनेक प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती हैं। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने जिले में पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए बेहतर प्रबंधन को लेकर कृषि विभाग एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि किसान धान की पराली खेतों में बिल्कुल न जलाएं। पराली को गोशाला में दान करें।
उन्होंने उपनिदेशक कृषि और जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि वह ग्राम स्तर पर विशेष रूप से बिलासपुर, स्वार और मिलक क्षेत्र के अंतर्गत चिह्नित संवेदनशील ग्राम पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाएं। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि खेतों में पराली जलाने की वजह से खेत में मौजूद जैविक कार्बन तत्वों में कमी आती है और लाभदायक बैक्टीरिया एवं कीट जलकर नष्ट हो जाते हैं। कहा कि पराली जलाने की पुष्टि होने पर 15 हजार रुपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है।
पराली को दान करने के लिए यहां करें संपर्क
उपनिदेशक कृषि का मोबाइल नंबर 8218121282,
जिला कृषि अधिकारी का मोबाइल नंबर 7599008910
जनपद स्तर पर विकास भवन में संचालित कंट्रोल रूम नंबर नंबर – 9568976126, 8077924400, 9045141516
[ad_2]
Source link