[ad_1]
रामपुर। सपा नेता आजम खां का सीतापुर जेल से पुराना नाता रहा है। वह इस जेल में 27 माह का समय बिता चुके हैं। पहले वे यहां परिवार के साथ गए थे,लेकिन इस दफा वह अकेले ही सीतापुर जेल में रहेंगे।
सपा नेता आजम खां व उनके परिवार के खिलाफ 2019 के बाद करीब सौ से ज्यादा मुकदमे कायम हुए थे,जिसके बाद सपा नेता ने अपनी पत्नी तजीन फात्मा व बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ मिलकर फरवरी 2020 में कोर्ट में सरेंडर कर दिया था,जिसके बाद कोर्ट ने तीनों को जेल भेजने के आदेश कर दिए थे। इस आदेश के बाद पुलिस ने पहले उन्हें रामपुर जेल भेजा था,लेकिन बाद में अगले ही दिन सीतापुर जेल भेज दिया गया। सीतापुर जेल जाने के बाद तीनों को इसी जेल में शिफ्ट किया गया था। जेल जाने के बाद कोरोना का सीजन आ गया। आजम भी कोरोना के शिकार हुए। सपा नेता आजम खां करीब 27 माह तक जेल में रहे और फिर जमानत पर रिहा हुए। इससे पहले उनकी पत्नी डाॅ.तजीन फात्मा व बेटे अब्दु्ल्ला आजम को जमानत मिलने के बाद सीतापुर जेल से रिहाई मिल गई थी। अब एक बार फिर आजम को सीतापुर जेल भेजा गया है। यहां अब वह अकेले ही सीतापुर जेल में रहेंगे।
आजम बोले : हाथ पैर तोड़कर ले चलो, लेकिन बीच में नहीं बैठेंगे
सपा नेता आजम खां को जब पुलिस उन्हें एक कार में बिठाकर ले जा रही थी तो पुलिस अफसरों ने उन्हें कार की सीट पर बीच में बैठने की बात कही,जिस पर आजम ने साफ इंकार कर दिया। कहा कि हमारी उम्र का ख्याल रखो। हमारी कमर ठीक नही है,। हम बीच में नहीं बैठ सकते। हम साइड वाली सीट पर ही बैठेंगे। कहा कि हाथ पैर तोड़ दो,लेकिन वह बीच सीट पर नहीं बैठेंगे।
[ad_2]
Source link