[ad_1]
मिलक (रामपुर)।
कोतवाली क्षेत्र के नगला उदई का मझरा बहादुरपुर में गुरुवार की रात आठ बजे पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में महिलाओं सहित आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को उनके परिजन कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने सभी घायलों का सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया।
गांव निवासी रिंकू ने पुलिस को बताया कि उसकी पड़ोसियों से पुरानी रंजिश चल रही है। पुरानी रंजिश के चलते शराब के नशे में 8 से 10 लोग उसके घर में घुस आए। घर पर उसकी मां दुलारी, बहन ममता और राजेन्दरी और पत्नी पूजा थी। आरोप लगाया कि हमला करने वालों ने उसकी बहन राजेन्दरी को बुरी नीयत से दबोच लिया। बहन के विरोध करने पर मारपीट करना शुरू कर दिया। उसकी बहन को बचाने आई मां, पत्नी और बड़ी बहन ममता को लाठी डंडों और लोहे की राड से पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। सूचना मिलने पर जब वह घर पहुंचा तो आरोपियों ने उसे भी पीटकर घायल कर दिया। हमला करने वाले जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। कोतवाल भानु सिंह ने बताया कि मारपीट में घायल कोतवाली आए थे। घायलों का मेडिकल कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link