[ad_1]
रामपुर। शहजादनगर थाना क्षेत्र के चमरौवा गांव के पूर्व प्रधान के भतीजे शादाब (25) की हत्या के खुलासे के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। दोनों टीमें आरोपी की तलाश में जुट गईं हैं। पुलिस ने शादाब के फोन की सीडीआर भी खंगाल रही है। शहजादनगर थाना क्षेत्र के चमरौआ गांव के पूर्व प्रधान के भतीजे शादाब पुत्र इब्ने अली की शुक्रवार रात को गला काटकर हत्या कर दी गई थी। उसकी लाश शनिवार की सुबह चमरपुरा रेलवे क्राॅसिंग के पास खेत में मिली थी। परिवार के लोगों का कहना है कि शादाब गांव के ही एक व्यक्ति इमरान के साथ बाइक से गया था लेकिन, देर रात तक घर वापस न पहुंचने पर घर वालों ने इमरान से फोन कर शादाब की जानकारी की थी, तो उसने साथ होने से मना कर दिया था।
परिजन पूरी रात आसपास तलाश करते रहे और शनिवार सुबह शव रेलवे क्रॉसिंग के पास खेत में मिला था। शादाब की गर्दन को काटकर उसके पेट पर वार किए गए थे। बाद में पुलिस ने इस मामले में इमरान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। अब पुलिस ने इस हत्याकांड के खुलासे के लिए दो टीमों का गठन किया है। शहजादनगर थानाध्यक्ष विनय कुमार का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा। साथ ही शादाब की सीडीआर भी खंगाली जा रही है।
[ad_2]
Source link