[ad_1]
रामपुर। रजा लाइब्रेरी के ढाई सौ साल के सफर की झलक स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में दिखेगी। प्रदर्शनी में रामपुर के सभी नवाबों का सचित्र वर्णन तो होगा ही, साथ ही यहां संग्रहीत की गई दुर्लभ पांडुलिपियों का भी प्रदर्शन होगा। इस प्रदर्शनी को पूरे साल तक लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाने की तैयारी की जा रही है।रामपुर रजा लाइब्रेरी अक्तूबर में ढाई सौ साल पूरा करने जा रही है। लाइब्रेरी के 250 साल पूरा होने के मौके पर रजा लाइब्रेरी साल भर तक कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। इसकी शुरुआत सात अक्तूबर से शुरू होनी है। रजा लाइब्रेरी में होने वाले कार्यक्रमों को ऐतिहासिक ढंग से कराने की तैयारी की जा रही है। स्थापना दिवस पर साल भर चलने वाले कार्यक्रमों की एक ओर जहां रणनीति तैयार की जा रही है,वहीं दूसरी ओर लाइब्रेरी की ओर से इस मौके पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनी में लाइब्रेरी के ढाई सौ साल के सफर की कहानी को बयान किया जाएगा। रजा लाइब्रेरी से जुड़े ऐतिहासिक पलों की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा लाइब्रेरी के सफर से जुड़ी पांडुलिपियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके लिए लाइब्रेरी प्रशासन की ओर से अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
प्रदर्शनी में यह रहेगा खास
-लघु चित्र
-इस्लामिक कैलीग्राफी
-कलाकृतियां
पटना और टोंक लाइब्रेरी भी लगाएगा बुक स्टाल
रामपुर रजा लाइब्रेरी के 250 साल पूरा होने के मौके पर खुदा बख्श लाइब्रेरी पटना एवं अरबी फारसी पुस्तकालय टोंक राजस्थान में संग्रहीत दुर्लभ संग्रह की प्रदर्शनी भी देखनी को मिलेगी। रामपुर में पुस्तक मेला सात अक्तूबर से शुरू होगा। इसमें इन दोनों लाइब्रेरी के साथ ही रजा लाइब्रेरी द्वारा प्रकाशित पुस्तकों की प्रदर्शनी लगेगी।
कुमार विश्वास को समारोह में बुलाने की तैयारी
रजा लाइब्रेरी के स्थापना दिवस के मौके पर होने वाले उद्घाटन समारोह में कवि कुमार विश्वास को लाने की तैयारी की जा रही है। कुमार विश्वास को सात अक्तूबर को रामपुर में लाने की तैयारी हो रही है। इसके लिए लाइब्रेरी की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
[ad_2]
Source link