[ad_1]
रामपुर। राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने बंगाली बाहुल्य गांव मानपुर ओझा में 20 अक्तूबर से शुरू होने वाली दुर्गा पूजा को लेकर दो पक्षों के बीच आयोजन कराने को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाया दिया।
बिलासपुर के गांव मानपुर ओझा के दुर्गा मंदिर में 20 अक्तूबर से दुर्गा पूजा का कार्यक्रम होना है। दुर्गा पूजा कराने को लेकर बंगाली समुदाय के दो पक्षों के मध्य आपसी तनातनी हो गई थी। मामले की शिकायत अधिकारियों से भी की गई थी। बंगाली समुदाय के लोगों ने बताया कि इसके बाद मामला राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के पास पहुंचा था।
इस पर राज्यमंत्री ने दोनों पक्षों से अलग-अलग बात कर मामले को सुलझा दिया। तय हुआ कि दुर्गा पूजा में कोई भी पक्ष कोई विवाद नहीं करेगा और दोनों पक्षों के लोग ही धार्मिक आयोजन में भाग लेंगे। इस बात को लेकर दोनों पक्षों ने आपसी रजामंदी होने के बाद दोनों पक्ष अपने-अपने घरों को चले गए। राज्यमंत्री ने बताया कि बंगाली कॉलोनी के बंगाली समुदाय की दुर्गा पूजा का विवाद सुलझ गया है। 20 अक्तूबर से दुर्गा मंदिर में विधिवत दुर्गा पूजा का आयोजन होगा।
[ad_2]
Source link