[ad_1]
रामपुर। उतराखंड सीमा से सटे ग्राम डिबडिबा के लोगों ने बृहस्पतिवार को राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख से मुलाकात कर सिडकुल कर्मी अरुण के अन्य हत्यारों को गिरफ्तार कराने की मांग की। राज्यमंत्री ने उन्हें शीघ्र कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। डिबडिबा के ग्राम प्रधान रणधीर सिंह के नेतृत्व में ग्राम डिबडिबा निवासी अमित कुमार अपने तमाम संबंधियों के साथ बृहस्पतिवार की शाम राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के कैंप कार्यालय पहुंचे। उन्होंने राज्यमंत्री को बताया कि अमित का पुत्र अरुण कुमार रुद्रपुर की सिडकुल में काम करता था। रविवार को अरुण अपने कुछ दोस्तों के साथ घूमने के लिए गया था। आरोप है कि उसके दोस्तों ने रुद्रपुर में अरुण की हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने बुधवार को रुद्रपुर के ग्राम कीरतपुर निवासी शक्ति कुमार को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश करने का दावा किया है।
मृतक के पिता का आरोप था कि उनके पुत्र की हत्या एक व्यक्ति ने नहीं की है। आशंका है कि पुत्र की हत्या में चार-पांच अन्य लोग भी शामिल हो सकते हें। उन्होंने आरोप लगाया कि रुद्रपुर पुलिस अन्य लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने न्याय की गुहार लगाते हुए घटना में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार कराकर असली पर्दाफाश कराने की मांग की। राज्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह एसएसपी रूद्रपुर से बात कर उन्हें न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर मृतक के पिता अमित कुमार, विनोद कुमार, महेश कबीरा, कन्हैया मजूमदार आदि लोग मौजूद रहे। संवाद
[ad_2]
Source link