[ad_1]
रामपुर। रोडवेज बस से बचने के चक्कर में ई-रिक्शा गड्ढे में पलट गया। हादसे में ई-रिक्शा सवार एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। उसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पनवड़िया निवासी सूरजपाल की 19 साल की बेटी राखी सैनी सोमवार रात रेलवे स्टेशन से ई-रिक्शा से अपने घर जा रही थीं। पनवड़िया से पहले ही बरेली की ओर से आ रही रोडवेज बस से बचने के चक्कर में चालक ने ई-रिक्शा सड़क किनारे उतार दिया। इससे ई-रिक्शा पलट गया। ई-रिक्शा पलटने के बाद मौके पर लोग जमा हो गए। आनन-फानन में लोगों ने किसी तरह ई-रिक्शा से युवती को बाहर निकाला और फिर उसे जिला अस्पताल भिजवाया। उपचार के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।
[ad_2]
Source link