[ad_1]
रामपुर। विधायक निधि में विकाय कार्य कराने के लिए जिले के पांचों विधायकों को मौजूदा वित्तीय वर्ष की पूरी विधायक निधि शासन से मिल चुकी है। अंतिम किस्त के रूप में ढाई-ढाई करोड़ रुपये विधायक निधि के आ गए हैं। इससे पहले डेढ़ करोड़ फिर एक करोड़ की धनराशि विधायकों को मिल चुकी है।
विधायकों को अपनी-अपनी विधानसभाओं में विकास कार्य कराने के लिए शासन से प्रत्येक वित्तीय वर्ष में विधायक निधि के रूप में अब पांच करोड़ रुपये दिए जाते हैं। पहली किस्त में 1.50 करोड़ रुपये एक विधायक को दिए गए थे। इसके बाद एक करोड़ रुपये की निधि जारी हुई थी। अब तीसरे किस्त के रूप में 2.50-2.50 करोड़ की विधायक निधि आई है। वह ग्राम्य विकास विभाग को शासन से दी गई है। विधायक इस राशि से गांवों में विकास कार्य कराएंगे। इसके लिए उन्हें ग्राम्य विकास विभाग को प्रस्ताव देना होगा।
संबंधित कार्यों की कार्य योजना तैयार होने के बाद फिर विभागीय अफसर गाइडलाइन के अनुसार कार्य कराएंगे। रामपुर शहर, स्वार, मिलक, चमरौआ और बिलासपुर विधायक को विधायक निधि के पूरे 25 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग डीएन तिवारी ने बताया कि विधायक निधि शासन से आ गई है। विधायकों से प्रस्ताव मिलने के बाद उनके क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाएंगे।
इनसेट
पूर्व के प्रस्तावों पर चल रहा काम
जिले में विधायकों ने पूर्व में जो विकास कार्यों के प्रस्ताव दिए थे इनमें टाइल्स, नाली, खड़ंजा, स्कूल कॉलेजों में हाईमास्क लाइटें आदि थे। ग्राम्य विकास विभाग के अनुसार 50 से अधिक प्रस्ताव आए हैं, जिन पर कार्य चल रहा है। हालांकि, समय-समय पर विधायकों कके प्रस्ताव आते रहते हैं तो इन्हें अब इस राशि में जोड़ा जाएगा। इसके बाद प्रस्ताव तैयार होंगे और संस्थाओं के माध्यम से विकास कार्य कराए जाएंगे।
[ad_2]
Source link