[ad_1]
भोट (रामपुर)।
क्षेत्र के गांव कोयला निवासी जीनत पत्नी रिजवान की बुधवार को ऋषिकेश एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई। मायके वालों ने पति और सुसराल वालों पर दहेज के लिए तेजाब पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर पति समेत छह लोगों पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहजादनगर थाना क्षेत्र के राजा रामपुर गांव निवासी दानिश ने दर्ज करायी रिपोर्ट में कहा कि उसने अपनी बहन जीनत की शादी तीन वर्ष पूर्व भोट थाना क्षेत्र के कोयला गांव निवासी रिजवान से की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही विवाहिता का पति रिजवान, ससुर रहमत अली, सास छोटी, नंद रिजवाना, देवर चांद बाबू व ममेरा ससुर फिरासत अली दहेज की मांग कर पीड़िता को बात-बात पर मारपीट कर उत्पीड़न करते रहते थे। सभी परिजनों ने मिलकर बीते 30 अगस्त को उसकी बहन को जबरदस्ती तेजाब पिला दिया। उपचार के दौरान ऋषिकेश एम्स में उसकी बहन की मौत हो गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति रिजवान, ससुर रहमत अली, सास छोटी, नंद रिजवाना, देवर चांद बाबू व ममेरा ससुर फिरासत अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
[ad_2]
Source link