[ad_1]
रामपुर। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायत के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर शाहबाद में तैनात पूर्ति निरीक्षक सनत कुमार सिंह को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की है। डीएम ने मामले में सनत कुमार सिंह की लापरवाही को दर्शाते हुए बताया कि उनके द्वारा आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायत के समाधान के दौरान बेहद लापरवाही बरती गई है। जिससे जिला पूर्ति कार्यालय के साथ-साथ जिला प्रशासन की छवि पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।आईजीआरएस पोर्टल पर तहसील शाहबाद के ग्राम केशवपुर की रहने वाली मूर्ति देवी ने 22 माह पहले अपना राशन कार्ड निरस्त होने के बारे में विगत दिनों शिकायत दर्ज कराई थी, इसके निस्तारण के दौरान पूर्ति निरीक्षक ने यह रिपोर्ट लगाई कि शिकायतकर्ता के राशन कार्ड में प्राथमिकता से नियमानुसार यूनिट वृद्धि कर दी जाएगी। जबकि वास्तविक रूप से मामला यूनिट वृद्धि करना न होकर राशन कार्ड बनाने से संबंधित था। शिकायतकर्ता का सितंबर 2021 में राशन कार्ड निरस्त हो गया था। तभी से वह राशन कार्ड बनवाने के लिए परेशान थीं। आईजीआरएस पर भी जब उन्होंने शिकायत दर्ज कराई तो उसके निस्तारण के दौरान अपूर्ण, अस्पष्ट त्रुटिपूर्ण और भ्रामक आख्या अपलोड किए जाने के प्रकरण को जिलाधिकारी ने बेहद गंभीरता से लेते हुए पूर्ति निरीक्षक को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी कर दी है और भविष्य के लिए चेतावनी भी दी है कि यदि जन समस्याओं के समाधान को लेकर लापरवाही या उदासीनता दिखाई गई तो कठोरतम कार्यवाही होगी।
[ad_2]
Source link