[ad_1]
रामपुर। सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां की अपील पर सोमवार को कोर्ट में सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई में बचाव पक्ष की अपील पर अभियोजन की ओर से आपत्ति दाखिल की गई थी, जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए 16 अक्तूबर की तारीख तय की थी।एडीओ सहकारिता अनिल चौहान ने शहजादनगर थाने में आजम खां के खिलाफ लोकसभा चुनाव के दौरान 2019 में नफरती भाषण देने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने विवेचना के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। सुनवाई के बाद एमपी-एमएलए कोर्ट मजिस्ट्रेट ट्रायल ने आजम खां को 15 जुलाई को नफरती भाषण देने के मामले में दोषी मानते हुए दो साल की सजा व ढाई हजार रुपये का जुर्माना अदा करने की सुनाई थी। निचली अदालत के फैसले के खिलाफ आजम खां ने सेशन कोर्ट में अपील दाखिल की है, जिस पर सुनवाई चल रही है। पांच अक्तूबर को अभियोजन की ओर से सहायक शासकीय अधिवक्ता सीमा सिंह राणा ने अपील पर आपत्ति दाखिल की थी। इस आपत्ति पर सोमवार को सुनवाई होनी है।
[ad_2]
Source link