[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Wed, 11 Oct 2023 01:42 AM IST
टांडा। सोमवार को नगर पालिका में आयोजित हुई पालिका बैठक के बाद सभासद ने पालिकाध्यक्ष के पति समेत तीन लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। वहीं पालिकाध्यक्ष के पति ने सभासद के आरोपों को सिरे से नकारते हुए आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है।
नगर के वार्ड नं 11 से सभासद मोहम्मद रईस ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि वो सोमवार को नगर पालिका बोर्ड की बैठक में गया था और नगर के विकास कार्यों से संबंधित विषय में नगर पालिका के अध्यक्ष पति हाजी सरफराज आलम से बातचीत कर रहा था लेकिन विकास कार्यों को लेकर कही बातें पालिकाध्यक्ष के पति बुरी लगी और उन्होंने संविदा कर्मी एहतराम अली तथा एक बाहरी व्यक्ति शाकिब से उसे मारने पीटने को कहा।
जिसके बाद दोनों लोगों ने उसके साथ गाली गलौज की और विरोध करने पर डंडों से मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी द। सभासद ने कहा कि बैठक में पालिकाध्यक्ष के पति का आना गैर कानूनी है और किसी बाहरी व्यक्ति को बैठक में नहीं होना चाहिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। उधर पालिकाध्यक्ष के पति हाजी सरफराज आलम ने कहा कि वो बैठक में मौजूद नहीं थे। सभासद पूरी तरह झूठ पर आधारित आरोप लगा रहे है। बैठक के दौरान कोई मारपीट नही हुई है। सभासद द्वारा जो भी आरोप लगाए जा रहे है वो पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है।
[ad_2]
Source link