[ad_1]
रामपुर।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में सराफा विपुल अग्रवाल से रजिस्ट्री भेजकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। इसको लेकर व्यापारियों ने सिविल लाइंस थानाध्यक्ष से मुलाकात की और पूरी बात बताई। साथ ही कार्रवाई की मांग की।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल सिविल लाइंस थानाध्यक्ष से मिला। बताया कि 18 अक्टूबर को विपुल अग्रवाल के घर दोपहर करीब ढाई बजे एक रजिस्ट्री उनके आवास फ्रेंड्स कॉलोनी में उनके नाम से आई थी, लेकिन वह जनपद से बाहर गए हुए थे। इसके बाद 19 अक्टूबर को विपुल अग्रवाल ने हेड पोस्ट ऑफिस पहुंचकर डाकिए से रजिस्ट्री प्राप्त की। उन्होंने बताया कि लिफाफा खोलने पर उसको जान से मार देने की और गोलियों से भून देने के साथ पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई है। इसके बाद व्यापारियों ने आरोपियों की शिनाख्त कर कार्रवाई व गिरफ्तारी कराने की मांग की गई। इस अवसर पर राजीव शर्मा, विजय अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, महफूज हुसैन, लालमन सैनी, हरिओम सैनी आदि उपस्थित रहे। वहीं सिविल लाइंस थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link