Our Social Networks

Rampur News: सीएचसी पहुंचे महानिदेशक, प्रशिक्षु एएनएम ने बताईं समस्याएं

Rampur News: सीएचसी पहुंचे महानिदेशक, प्रशिक्षु एएनएम ने बताईं समस्याएं

[ad_1]

रामपुर। रविवार को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के महानिदेशक प्रशिक्षण एसके श्रीवास्तव ने सीएचसी का निरीक्षण किया, जहां उन्हें ब्लड टेस्ट एनालाइज खराब मिला। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन एएनएम सेंटर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान प्रशिक्षु एएनएम ने उनको अपनी समस्याएं बताईं, इस पर उन्होंने जल्द समाधान का आश्वासन दिया।निरीक्षण के दौरान सबसे पहले उन्होंने संबंधित सभी पत्रावलियों का निरीक्षण किया। वहीं आयुष्मान मेला से संबंधित जानकारी ली और डॉक्टर रूम में जाकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने डेंटल लैब, एमसीडी कक्ष, औषधि भंडार, डेंगू वार्ड, जच्चा-बच्चा वार्ड, एक्स-रे रूम और एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की स्थिति देखी। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल में निर्माणाधीन कोविड वार्ड का भी निरीक्षण किया। अस्पताल में ब्लड टेस्ट एनालाइजर खराब मिला, जिस पर उन्होंने कहा कि इसे तत्काल केयर पोर्टल पर चढ़ाकर रिपोर्ट भेंजे।एनएम ट्रेनिंग सेंटर में हाल में शुरू हुए दूसरे बैच की छात्राओं ने अपनी समस्याओं के बारे में बताया। छात्रों ने महानिदेशक को बताया कि यहां पर रहने के लिए कोई खास प्रबंध नहीं हैं। कमरों में पंखा नहीं है। पानी की स्थिति खराब है और खाने की भी समस्या है। शौचालय व अलमारी के दरवाजे टूटे हैं। महानिदेशक ने छात्राओं की सभी समस्याओं के जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया।

महानिदेशक ने कहा कि अभी निरीक्षण जारी है। उन्होंने बताया कि मिलक सीएचसी में डॉक्टरों की कमी है, जिसके लिए शासन को भेजा जा चुका है। वहीं निरीक्षण पूरा होने के बाद वह शासन को इसकी रिपोर्ट भेजेंगे। इसके बाद उन्होंने गांव भैंसोंडी स्वास्थ्य केंद्र और धमोरा स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सतपाल सिंह, अपर चिकित्सा अधिकारी डाॅ. केके चहल, सीएचसी प्रभारी अधीक्षक डाॅ. मोहित रस्तोगी मौैजूद रहे।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *