[ad_1]
रामपुर। जिले में डेंगू और बुखार से मौतों का सिलसिला जारी है। रविवार को सैदनगर क्षेत्र के गांव काशीपुर में खुर्शीद (60) पुत्र अमीर की डेंगू से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार खुर्शीद को उनको तीन दिन पहले बुखार आया था। जांच में डेंगू की पुष्टि होने पर उनको शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
सैदनगर क्षेत्र के गांव आंगा, हरेटा, मेहंदीपुर, नगलिया आकिल, मिलक बहादुर गंज, मुरसैना, दिलपुरा, सींगनखेड़ा आदि में बुखार का प्रकोप है। इन गांवों में सैकड़ाें लोग बीमार हैं। इधर, स्वास्थ्य विभाग को रविवार को जिले भर में डेंगू के 16 रोगी मिले हैं। इनमें शहरी क्षेत्र में 11 और बिलासपुर में डेंगू का एक रोगी मिला है। चमरौआ में तीन और सैदनगर में एक रोगी में डेंगू की पुष्टि हुई है।
संबंधित रोगियों के परिजनों के खून के सैंपल जांच को भेजे हैं। साथ ही इनके घरों में एंटी लार्वा कीटनाशक का छिड़काव कराया गया। इस प्रकार जिले में अब तक डेंगू के 470 मामले आ चुके हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. केके चहल के अनुसार डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य टीमों ने सैदनगर क्षेत्र के मुरसैना और काशीपुर आंगा में पहुंचकर बुखार पीड़ितों की जांच की। लोगों को बीमारियों से बचाव के लिए जरूरी जानकारी देते हुए उनको दवा दी गई।
[ad_2]
Source link