Our Social Networks

Raza Library Rampur: रजा लाइब्रेरी के स्थापना दिवस पर रंगने लगा रामपुर, सड़कों पर कलाकृतियों की सजावट

Raza Library Rampur: रजा लाइब्रेरी के स्थापना दिवस पर रंगने लगा रामपुर, सड़कों पर कलाकृतियों की सजावट

[ad_1]

Rampur started getting colorful foundation daynRaza Library, streets were decorated with artefacts

रामपुर को इस तरह सजाया जा रहा
– फोटो : संवाद

विस्तार


रामपुर की रजा लाइब्रेरी के 250 साल पूरा होने के मौके पर साल भर होने वाले समारोह को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए लाइब्रेरी के साथ ही किला की तस्वीर को बदलने की तैयारी की जा रही है।

साथ ही शहर की सड़कों पर ऐतिहासिक कलाकृतियों की सजावट शुरू कर दी गई है। रामपुर रजा लाइब्रेरी की स्थापना के 250 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। साल भर तक चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है।

कार्यक्रमों को यादगार बनाने के लिए लाइब्रेरी की ओर से लगातार तैयारियां की जा रही हैं। रजा लाइब्रेरी के निदेशक एवं जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ लाइब्रेरी के कार्यक्रमों को लेकर लाइब्रेरी के साथ ही अन्य विभागों के अफसरों के साथ मंथन भी कर चुके हैं।

कार्यक्रमों के साथ ही लाइब्रेरी के प्रति लोगों को आकर्षित करने के लिए प्रशासन की ओर से लोक निर्माण विभाग, पालिका परिषद, उद्यान विभाग को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। पालिका की ओर से शहर की सड़कों पर लाइब्रेरी की कलाकृतियों के रंगो को बिखेरा जा रहा है।

पेटिंग के जरिए दीवारों को सजाया जा रहा है। साथ ही रजा लाइब्रेरी के भवन की रंगाई पुताई का काम कराया जा रहा है। इसके अलावा रामपुर किला, आईटीआई, रंग महल समेत अन्य भवनों की रंगाई पुताई का काम कराया जा रहा है। इसके लिए काम तेज गति से हो रहा है। लाइब्रेरी के पार्क से लेकर अन्य कार्य उद्यान विभाग के सुपुर्द किए गए हैं।

राज्यपाल हो सकती हैं मुख्य अतिथि

लाइब्रेरी के ढाई सौ साल की स्थापना दिवस के मौके पर होेने वाले समारोह में रजा लाइब्रेरी बोर्ड की चेयरमैन एवं प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को बुलाने की तैयारी की जा रही है। लाइब्रेरी की ओर से इसको लेकर गर्वनर हाउस संपर्क साधा गया है। सूत्रों के अनुसार जल्द ही उनका कार्यक्रम जारी हो सकता है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *