[ad_1]
![Rinku Singh: अलीगढ़ पहुंचे क्रिकेटर रिंकू सिंह, मां-बाप को पहनाई भारतीय टीम की जर्सी Cricketer Rinku Singh reached Aligarh](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/27/750x506/ma-bpa-ka-satha-karakatara-raka-saha_1693078539.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मां बाप के साथ क्रिकेटर रिंकू सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आयरलैंड के खिलाफ टी-20 मैच में 38 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रिंकू सिंह शनिवार को घर आ गए। वह सितंबर में शुरू हो रही एशियन गेम्स में खेलने चीन जाएंगे।
अपनी पारी से दुनिया के बेहतरीन क्रिकेट को कायल कर दिया है। रिंकू के आगमन को लेकर घर में उत्सव है। उन्होंने भारतीय टीम की जर्सी अपने पिता खानचंद और माता बीना को पहनाई। इसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी पोस्ट की।
[ad_2]
Source link