[ad_1]
![Rinku Singh: क्रिकेटर रिंकू के नाम की बनाई फर्जी इंस्टा आईडी, बिना ब्लू टिक वाले एकाउंट से भेजे जा रहे मैसेज Fake Insta ID created in the name of cricketer Rinku Singh](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/05/04/750x506/rinku-singh_1683214531.jpeg?w=414&dpr=1.0)
रिंकू सिंह
– फोटो : IPL/BCCI
विस्तार
अलीगढ़ के क्रिकेटर रिंकू सिंह का नाम सुर्खियों में आने के बाद हैकरों ने उनके नाम की फर्जी इंस्टा आईडी बना ली है। बिना ब्लू टिक के इस आईडी से लगातार लोगों को मैसेज किए जा रहे हैं। कुछ लिंक भेजकर उन्हें एक्सेप्ट करने का अनुरोध किया जा रहा है। इस तरह के मैसेज व पोस्ट आने पर लोग हैरान हैं।
क्रिकेटर रिंकू सिंह के नाम की आईडी से शहर में ही कुछ लोगों को मैसेज भेजे गए हैं। सबसे खास बात है कि रिंकू की सही इंस्टा आईडी ब्लू टिक है, वह सिर्फ रिंकू के नाम से है। सही आईडी 16 लाख फालोवर हैं। वहीं रिंकू सिंह के नाम से बिना ब्लू टिक आईडी रिंकू सिंह के नाम से है और उस पर 13 के फालोवर हैं। इस आईडी से मैसेज में पहले कहा जा रहा है कि एक लिंक भेजा जा रहा है। उसे आप क्लिक कर एक्सेप्ट कर लेना। ऐसा न करने पर बार बार मैसेज से अनुरोध किया जा रहा है। इस पर मैसेज पाने वाले लोगों को गड़बड़ी का अंदेशा लगता है।
सबसे खास बात है कि इस आईडी पर भी रिंकू का ताजा फोटो प्रोफाइल पिक्चर में लगा है। वहीं अलीगढ़ आने के बाद शनिवार शाम का माता-पिता के साथ का फोटो अपडेट है। वहीं पचास से ज्यादा पुरानी पोस्ट भी रिंकू की हैं। अब यह जांच का विषय है कि दूसरी आईडी कौन संचालित कर रहा है।
[ad_2]
Source link