[ad_1]
![Rishi Sunak: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आज जाएंगे अक्षरधाम मंदिर; सुरक्षा के किए गए पर्याप्त इंतजाम British Prime Minister Rishi Sunak will visit Akshardham Temple today latest updates in hindi](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/09/g20_1694255563.jpeg?w=414&dpr=1.0)
ऋषि सुनक, पीएम मोदी।
– फोटो : ANI
विस्तार
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इन दिनों दिल्ली में हैं। वे जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत दौरे पर है। अपने भारत दौरे के दौरान सुनक आज यानी रविवार को अक्षरधाम मंदिर जाएंगे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वह रविवार को अक्षरधाम मंदिर जाएंगे। दिल्ली पुलिस ने उनके अक्षरधाम मंदिर की यात्रा को लेकर व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। पुलिस ने शनिवार को कहा कि उनके दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और जांच जारी है।
सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंदिर के अंदर और इसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इलाके में पहले ही अवरोधक लगा दिए गए हैं, और जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात किए जा रहे हैं।
एफटीए पर हुई थी पीएम मोदी संग वार्ता
बता दें कि इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर सुनक से मुलाकात की और व्यापार संबंधों को प्रगाढ़ करने तथा निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की।
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
पीएम ऋषि सुनक के साथ मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर पीएम सुनक के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की और लिखा, दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर पीएम ऋषि सुनक से मिलकर बहुत अच्छा लगा. हमने व्यापार संबंधों को गहरा करने और निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की। भारत और ब्रिटेन एक समृद्ध और टिकाऊ प्लानेट के लिए काम करते रहेंगे।
शुक्रवार को भारत आए थे सुनक
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दिल्ली में हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार (8 सितंबर) को यहां पहुंचे थे। शिखर सम्मेलन के पहले सत्र के बाद दोनों नेताओं ने यह बैठक की। इससे पहले सुनक ने कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर नमस्कार की मुद्रा में मोदी का अभिवादन किया।
बता दें कि भारत और ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं, जिसके लिए बातचीत 2022 में शुरू हुई थी। ब्रिटेन- भारत मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए 12वें दौर की बातचीत इस साल आठ से 31 अगस्त तक हुई। इस साल अगस्त में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और यूके के व्यापार राज्य सचिव केमी बडेनोच ने एफटीए का जायजा लिया और वार्ता को आगे बढ़ाने के तरीकों पर सहमति व्यक्त की। 13वें दौर की वार्ता सितंबर में होने वाली है।
[ad_2]
Source link