[ad_1]
![RMPU: विवि ने प्रोन्नत के लिए बनाए नियम, दो घंटे की होगी बहुविकल्पीय परीक्षा, 75 प्रश्न करने होंगे Multiple choice exam will be of two hours, 75 questions will be asked](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/04/23/750x506/raja-mahathara-paratapa-saha-yanavarasata-algaugdhha_1682222239.png?w=414&dpr=1.0)
राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी अलीगढ़
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीयू) से संबद्ध महाविद्यालयों में प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर में अनुत्तीर्ण छात्रों को सभी प्रश्नपत्रों में उत्तीर्ण होने पर ही स्नातक की उपाधि मिलेगी। यह निर्णय परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया। विवि प्रशासन ने प्रोन्नत के लिए नियम बनाए हैं।
सत्र 2021-22 में बीए, बीएससी, बीकॉम के प्रथम वर्ष यानी प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर के वह छात्र जो द्वितीय वर्ष में प्रोन्नत हो गए थे, लेकिन किसी कारणवश तृतीय वर्ष में प्रोन्नत नहीं हो पा रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए कुलपति की ओर से समिति गठित की गई थी। समिति ने छात्रहित को ध्यान में रखते हुए शासनादेश के क्रम में शिथिलता प्रदान की है।
विवि के कुलसचिव महेश कुमार ने बताया कि सत्र 2021-22 के ऐसे सभी छात्र जो तृतीय वर्ष में प्रोन्नत नहीं हो पा रहे हैं, उन्हें इस शर्त के साथ प्रोन्नत किया गया है कि वह प्रथम सेमेस्टर के अनुत्तीर्ण-अनुपस्थित समस्त प्रश्नपत्रों को पंचम सेमेस्टर के साथ और द्वितीय सेमेस्टर के अनुत्तीर्ण-अनुपस्थित समस्त प्रश्नपत्रों को छठवें सेमेस्टर के साथ उत्तीर्ण नहीं कर लेते, तब तक उन्हें स्नातक उपाधि नहीं दी जाएगी। समिति ने यह भी कहा है कि केवल सत्र 2021-22 के लिए ही लागू होगा। इसे आगामी वर्षों के लिए नजीर न माना जाए।
वोकेशनल प्रश्न पत्र की परीक्षा एक सप्ताह में
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीयू) में सत्र 2023-24 के प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर में वोकेशनल प्रश्न पत्र में अनुत्तीर्ण व अनुपस्थित छात्र-छात्राओं की परीक्षा एक सप्ताह में होगी। प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर में वोकेशनल प्रश्न पत्र में अनुत्तीर्ण व अनुपस्थित होने के कारण छात्र-छात्राएं पंचम सेमेस्टर में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। विवि के कुलसचिव महेश कुमार ने बताया कि परीक्षा के अंक महाविद्यालय की लॉग इन आईडी के माध्यम से विवि की वेबसाइट पर अपलोड करें।
दो घंटे की परीक्षा
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीयू) से संबद्ध महाविद्यालयों में सत्र 2023-24 विषम सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं बहुविकल्पीय प्रणाली पर होगी। परीक्षा दो घंटे की होगी। परीक्षार्थियों को 75 प्रश्नों में सभी प्रश्न करने अनिवार्य होंगे।
[ad_2]
Source link