[ad_1]
![Road Accident: नैनीताल हाईवे पर अचानक ब्रेक लगाने से आपस में भिड़े ट्रक, हाथरस के चालक व क्लीनर घायल Trucks collide with each other due to sudden braking on Nainital Highway](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2019/06/07/750x506/accident_1559890675.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सड़क दुर्घटना
– फोटो : SELF
विस्तार
रामपुर के बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र में नैनीताल हाईवे पर ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे चल रहा ट्रक उसमें टकरा गया। हादसे में पीछे चल रहे ट्रक का चालक व क्लीनर घायल हो गया।
हाथरस जिले के गांव बरवाना निवासी अनिल पुत्र प्रेमपाल सुबह करीब चार बजे गांव के ही क्लीनर ओमकार पुत्र रामचंद्र के साथ ट्रक लेकर रामपुर से रुद्रपुर की ओर जा रहा था। नैनीताल हाईवे बाईपास स्थित नवीन मंडी के पास उसके आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इस दौरान अनिल कुछ समझ पाता उसका ट्रक आगे चल रहे ट्रक से जा टकराया।
हादसे में अनिल व ओमकार घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक व क्लीनर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। हादसे की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने बताया कि घटना की कोई तहरीर नहीं आई है। चालक व क्लीनर ट्रक लेकर गंतव्य को चले गए हैं।
[ad_2]
Source link