[ad_1]
![Road Accident: ब्लैक लिस्टेड के बाद भी चल रही थी बस, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज bus was running even after being blacklisted](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/04/14/prayagraj-news-efaaaiiaara_1681482429.jpeg?w=414&dpr=1.0)
एफआईआर।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
परिवहन विभाग की ओर से ब्लैक लिस्टेड करने के बाद भी बसों का संचालन किया जा रहा था। अलीगढ़ की ऐसी ही एक बस रविवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हो गई थी। इस मामले में फतेहाबाद पुलिस ने बस मालिक सहित चार लोगों के खिलाफ थाना फतेहाबाद में मुकदमा दर्ज कराया है।
जिसमें बस मालिक अंकुश अग्रवाल निवासी विक्रम कॉलौनी अलीगढ़, सतीश शर्मा निवासी शाहपुर पेशावा पिसावा अलीगढ़ चालक अवधेश कुमार परसोली चन्दपा हाथरस, परिचालक अनिल कुमार निवासी खालिसपुर बदलापुर जौनपुर को नामजद किया गया है।
उपनिरीक्षक रजनीश कुमार की ओर से थाना फतेहाबाद में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार रात्रि 12 बजे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई थी। इसमें इजरायल के दो यात्रियों सहित 36 सवारी घायल थी। जिनकों स्थानीय लोगो व यूपीडा के सहयोग से हास्पीटल भेजा गया था। इसमें बस के पंजीकरण व परमिट तथा बीमा व फिटनेस के बारे में पता करने पर जानकारी हुई कि परिवहन विभाग अलीगढ़ की ओर से यात्री क्षमता के अनुरूप बॉडी ना होने पर 28 सितंबर बस को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया था।
[ad_2]
Source link